Header Ads Widget

कोयले की अवैध खदानों पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कड़ा प्रहार जिला प्रशासन से की कार्यवाही की मांग

 कोयले की अवैध खदानों  पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष का कड़ा प्रहार 

जिला प्रशासन से की कार्यवाही की मांग




जिले मे लगातार हो रहे कोयले के अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी ने काँग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ अवैध उत्खनन स्थलों पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते हुए, चल रहे अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।

जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी ने कहा कि, लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर मैने अपने काँग्रेस के साथियों के साथ बकहों वार्ड नंबर एक मे निरीक्षण किया, जहां मुझे निजी व सरकारी भूमि पर विशाल अवैध संचालित कोयला खदान दिखाई दी। मैने आसपास के लोगों से पता किया तो जानकारी मिली कि पिछले करीब डेढ़ से दो साल पहले से इस जगह पर बड़ी- बड़ी मशीने लगा कर कोयले का अवैध उत्खनन हो रहा है, खनन के पश्चात हाइवा द्वारा कोयले को ले जाकर बेचा जाता है,इसके पश्चात हमने बटुरा मे जा कर देखा जहाँ भूमिगत अवैध खदान जो कि गढ्ढानुमा बनाई गई थीं,जिनकी संख्या स्थानीय निवासियों ने लगभग डेढ़ से दो सौ के आस पास बताई। इनमे पैसे का लालच देकर कर गरीब मजदूरों को उतार कर अवैध खनन कराया जाता है जिसके कारण कई बार दम घुटने से कई निर्दोष मासूम काल के गाल मे समा चुके हैं।

जिलाध्यक्ष ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि,ये काम शासन एवं प्रशासन की मिलीभगत से एक सिंडिकेट बना कर किया जा रहा है। जिसमे भाजपा के बड़े बड़े नेता शामिल हैं।

जिला अध्यक्ष अजय अवस्थी ने मांग करते हुए कहा है कि अगर शीघ्र अति शीघ्र इस अवैध उत्खनन पर कार्रवाई नहीं की जाती तो जिला कांग्रेस द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

उक्त जानकारी जिला काँग्रेस कमेटी शहडोल के मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला ने प्रदान की।

इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय अवस्थी, वरिष्ठ कांग्रेसी मुबारक मास्टर, जिला मुख्य प्रवक्ता पीयूष शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अनुज मिश्रा,बुढ़ार ब्लाक अध्यक्ष राजीव शर्मा,जवाहर राव, मोहम्मद साबिर, ओंकार सिंह, नीलम सिंह, हर्ष पाठक, इंद्राकुमार मिश्रा, चिंटू विश्वकर्मा, रवि सिंह सेंगर, अयोध्या राव, संदीप कुशवाहा, कुंज बिहारी द्विवेदी, चंपा केवट, भगत, अजय नामदेव, बृजेश विश्वकर्मा, नन्हे सिंह, मोहम्मद यूसुफ एवं भारी संख्या में कांग्रेस ने मौजूद रहे।*




Post a Comment

0 Comments