नव विवाहिता का फांसी के फंदे में लटकता मिला शव, घंटों चला हंगामा, चार थानों की पुलिस ने संभला मोर्चा,हत्या का आरोप
शहडोल। ब्यौहारी थाना क्षेत्र में नव विवाहिता की मौत के बाद हंगामा खड़ा हो गया, नवविवाहिता के माइके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए घंटों तक हंगामा किया। यह घटनाक्रम तब हुआ जब महिला का शव घर से नजदीक एक पेड़ में फांसी के फंदे में लटकता मिला । जानकारी के बाद दोनों पक्ष के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। और आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। महिला के मायके पक्ष के लोग सैकड़ो की तादाद में मौके पर पहुंच गए, क्योंकि महिला का मायका पड़ोस के ही गांव में है। घटना की जानकारी लगते ही ब्यौहारी थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस पंचनामा कार्यवाही शुरू करने वाली थी,की विरोध कर रहे लोगों ने पुलिस को पंचनामा करने से मना कर दिया। लाइन ऑर्डर की स्थिति देखते हुए, चार थानों के थाना प्रभारी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ब्यौहारी एसडीओपी ने मोर्चा संभाला। घंटों चले हंगामा के बाद मायके पक्ष के लोगों की पुलिस ने पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कराई,तब कहीं जा कर मामला शांत हुआ। महिला के मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि पति दहेज में कार और नगद रुपए की मांग कर रहा था,नहीं देने पर उसने हमारी पुत्री की हत्या कर शव को फांसी के फंदे में लटका दिया है।
पुलिस के अनुसार ब्यौहारी के तेंदुआड गांव में माधुरी पटेल पति जयप्रकाश (24) का शव ससुराल घर से नजदीक एक महुआ के पेड़ में फांसी के फंदे में लटकता मिला, पति जयप्रकाश ने थाने पहुंच कर पुलिस को इसकी जानकारी दी, माधुरी का मायका भी पड़ोस के गांव में है, इधर पति पुलिस को सूचना देने थाने पहुंचा और उधर मौके पर महिला के मायके पक्ष के लोग इकट्ठा हो गए, तभी पुलिस को इसकी जानकारी लग गई और पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया, और पूछताछ शुरू कर दी।पुलिस ने बताया माधुरी का विवाह जयप्रकाश के साथ तीन वर्ष पहले ही हुआ था।
शादी के बाद से अब तक थाने में कोई शिकायत ना तो माधुरी ने दर्ज करवाई थी, और ना ही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष पर कोई आरोप लगाया था।
अब तीन साल बाद महिला का शव फांसी के फंदे में लटकता मिला है।
मायके पक्ष का आरोप है कि माधुरी का पति एवं सास ने मिलकर माधुरी की हत्या कर उसके शव को महुआ के पेड़ में लटका दिया है। मायके पक्ष के लोगों का कहना था कि मौके पर पति को बुलाया जाए, लेकिन माहौल गड़बड़ देखते हुए पुलिस ने माधुरी के पति जयप्रकाश को थाने में बैठा लिया था।
कई घंटे बाद मामला शांत हुआ और पुलिस ने फिर अपने कब्जे में शव लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही करवाई है। पुलिस का कहना है कि मामले में मायके पक्ष का आरोप है कि उनकी पुत्री की हत्या की गई है। जिस पर हम जांच कर रहे हैं ।फिलहाल मर्ग कायम किया गया है। शादी के बाद से ही माधुरी का पति कार और नगद रुपए मांग रहा था, ऐसा आरोप माइके पक्ष के लोगों ने लगाया है, हम जांच कर रहे हैं।



0 Comments