आदिवासी परंपरा की मशाल थामे सड़कों पर निकले युवा
आयोजन के माध्यम से शिक्षा जागरूकता एवं आने वाली पीढ़ी को अपने अधिकारों को पहचानने दिया संदेश
मंगठार - सर्व आदिवासी समाज एवं संगठनों के तत्वाधान में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जगह जगह आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से आदिवासी परंपरा से आने वाली पीढ़ियों को अवगत करवाने एवं अपने अधिकारों को पहचानने का संदेश दिया गया इस संबंध में बताया गया जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन के नेतृत्व में तिवनि ग्राम से बाइक एवं कार रैली का आयोजन किया गया जो ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगर के विभिन्न स्थानों से होते हुए पाली स्थित अंबेडकर चौक पंहुची जहां माल्यार्पण पश्चात रैली उमरिया के लिए रवाना हो गई वहीं गोंडवाना सेवा समिति बिरसिंहपुर, रानी दुर्गावती महिला मंडल बिरसिंहपुर, आदिवासी अधिकारी कर्मचारी संगठन उमरिया, मप्र विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ बिरसिंहपुर एवं डॉ अंबेडकर शिक्षा समिति उमरिया के संयुक्त तत्वाधान में एम पी ई बी कालोनी हॉस्पिटल चौराहे में उक्त अवसर पर प्रातः महापुरुषों के छायाचित्र में माल्यार्पण, सतरंगी ध्वजारोहण, आदिवासी दिवस पर व्याखान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जयस एवम अन्य आदिवासी संगठनों द्वारा निकाली गई बाइक रैली एवं कार रैली का स्वागत एवं सम्मान साथ ही आए हुए अतिथियों पत्रकार बंधुओं का स्वागत सत्कार कर भंडारा आयोजित किया गया जिसके पश्चात आयोजन का समापन किया गया गौरतलब है कि विश्व आदिवासी दिवस मात्र एक दिवस न होकर समस्त आदिवासी समाज के लिए पर्व है जिसे समस्त समाज बड़े ही हर्षोल्लास से मनाता आया है जिसके माध्यम से आने वाली पीढ़ को अपनी रीति नीति को जानने का सुनहरा अवसर होता है और समाज के वृद्ध जनों का यह प्रयास होता है की उन्हें अपने पूर्वजों जो भी विरासत में प्राप्त हुआ है वो अपने आने वाली पीढ़ी को प्रदान कर सकें ।
कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता का पढ़ाया पाठ
इस संबंध में बताया गया की स्थानीय एम पी ई बी कालोनी हॉस्पिटल चौराहे में सर्व संगठनों द्वारा मिलकर आयोजन किया गया जहां महापुरुषों की तस्वीरों में फूल माला चढ़ाकर उनका सम्मान एवं अतिथियों को साफा पहनाते हुए बैच लगाकर स्वागत करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से महापुरुषों द्वारा समाज हित के कार्यों और उनके संघर्षों को दिखाया गया सचिव विनय सिंह द्वारा आदिवासी गीत पर अपनी प्रस्तुति देते हुए दर्शकों को संदेश दिया गया ।
बाइक एवं कार रैली के माध्यम से किया गया जागरूक
इस संबंध में जयस जिला अध्यक्ष दलवीर सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम तिवनी से बाइक रैली प्रारंभ कर सुंदर दादर, पावर हाउस, मंगठार, एम पी ई बी कालोनी में स्वागत पश्चात पाली होते हुए अंबेडकर चौक में बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण करते हुए युवा वर्ग को संगठित रहने की सीख दी गई और साथ ही संगठित रहने के फायदे बताए उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि जयस संगठन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूरी तरह निभाते हुए जिले के युवाओं को रोजगार शिक्षा एवं अन्य समाज हित के कार्य किए चरणबद्ध किए जाते रहेंगे जिससे जिले का नाम पूरे प्रदेश में गूंजेगा।
उपस्थित जनों ने दिए उद्बोधन
इस तारतम्य में कार्यक्रम में अतिथि श्रीमती स्मिता झरबड़े ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा समाज अपने अधिकारों की लिए काफी संघर्षरत है और हमारे पर बहुत सारे श्रोत नहीं है फिर भी शिक्षा में जागरूकता के माध्यम से हमारा समाज आगे बढ़ रहा है और हमारे द्वारा समाज को शिक्षित बनाने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं । उक्त अवसर पर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल आरक्षित वर्ग अधिकारी एवं कर्मचारी संघ के सुरजन सिंह द्वारा कहा गया कि यह दिवस हमारे लिउबगौरव का दिवस है जिससे हमे अलग पहचान मिली और हमारा सदैव प्रयास रहेगा की समाज हित के लिए जितने कार्य किए जा सके उसके हम माध्यम रहे तो हमारे लिए गर्व की बात है। पूर्व सरपंच लोकनाथ सिंह ने कहा कि हम जल जंगल जमीन से जुड़े आदिवासी हैं हमारा सदैव यही प्रयास रहेगा कि हम आदिवासी समाज के साथ सर्व समाज के लिए जब जैसी आवश्यकता पड़े कार्य कर सकें हमारे लिए सौभाग्य की बात होगी और आने वाली पीढ़ी भी इस चीज को समझते हुए इस रीति नीति को आगे ले है यही आह्वान है। अंबेडकर शिक्षा समिति सदस्य अजय सिरसाम ने बताया कि हमारी समिति द्वारा ग्रामीण अंचलों में शिक्षा जागरूकता के लिए निःशुल्क कोचिंग क्लासें चलाई जा रही है जो सभी के सहयोग से संचालित है और हमारा लक्ष्य है कि हमारे द्वारा अधिक से अधिक बच्चों को जागरूक शिक्षित किया जा सके इसी तरह लालमन सिंह द्वारा कहा गया कि आज के समय में युवाओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है जिससे आने वाली पीढ़ियों को हमारी तरह संघर्ष का सामना न करना पड़े ।



0 Comments