Header Ads Widget

कजलिया पर्व धूमधाम पूर्वक संपन्न मलियागुड़ा तालाब में विसर्जन पश्चात शिव जी को चढ़ाई

 कजलिया पर्व धूमधाम पूर्वक संपन्न मलियागुड़ा तालाब में विसर्जन पश्चात शिव जी को चढ़ाई कजलियां


पूर्व सरपंच के अगुवाई में निकला जुलूस पारंपरिक प्रथा का हुआ पालन






उमरिया मंगठार - पाली ब्लाक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मलियागुड़ा एवं एम पी ई बी कालोनीवासियों द्वारा कजलियां पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ग्रामवासियों द्वारा सदियों से चली आ रही परंपरा के तहत गांव के मुखिया लोकनाथ सिंह के यहां एकत्र होने के पश्चात जुलूस निकालकर एवं कालोनी क्षेत्र में निवास कर रहे श्रद्धालुओ द्वारा सामूहिक गांव स्थित तालाब में कजलियां विसर्जित कर भुजारिया खोट कर शिव जी को अर्पण करते हुए क्षेत्र एवं ग्राम की खुशहाली की कामना की गई मुहूर्त के कारण जुलूस में देरी होने दर्शनार्थियों में उत्सुकता का माहौल रहा क्योंकि प्रतिवर्ष तालाब में शाम होते ही क्षेत्रवासियों की भीड़ एकत्रित होने लगती थी जुलूस आने से पूर्व गांव के युवकों द्वारा प्रदर्शित गेंडी प्रदर्शन कबीले तारीफ होता था लेकिन समय के साथ विलुप्त हुई इस प्रथा से लोगों मायूसी दिखी  गौरतलब है कि रक्षाबंधन के दूसरे दिन मनाए जाने वाला पर्व कजलियां कई सारे मायनों में महत्वपूर्ण है इस अवसर पर अलग ही अपनेपन का भाव क्षेत्र में देखने को मिलता है स्थानीय जनों द्वारा एक दूसरे को कजलियां भेंट कर मिलना आपसी समरसता की अलग मिशाल है इस संबंध में पूर्व सरपंच  लोकनाथ सिंह ने बताया कि हमारे पूर्वजों द्वारा इस मंदिर एवं तालाब का निर्माण करवाया गया था और पारंपरिक रूप से पूरे ग्रामवासी एकत्रित होकर कजलियां सहित अन्य पर्व मनाते आए हैं और बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सभी पर्व संपन्न किए जाते है आगे भी यह परंपरा अनवरत चलती रहेगी पंच राम सिंह बघेल ने उक्त अवसर पर बताया कि कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है जिसमे सर्व समाज द्वारा बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया जाता है उक्त आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र में नई ऊर्जा का संचार होता है क्षेत्र के आगामी आयोजनों में बेहतर प्रदर्शन के प्रयास किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments