Header Ads Widget

भगवान बुद्ध की जयंती पर पूजन एवं रक्तदान शिविर

 भगवान बुद्ध की जयंती पर पूजन  एवं रक्तदान शिविर




दिनांक 12मई2025 को  गौतम बुद्ध विहार मंदिर रेलवे कालोनी शहडोल में भगवान बुद्ध जयंती के अवसर पर सुबह 8 बजे त्रिशरण पंचशील, बुद्ध वंदना,धम्म वंदना,संघ वंदना का पाठ किया गया तत्पश्चात रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे कल्पना डोंगरे,वी.दामोदर राव, कु.वी अंजलि राव, श्रीमती वी लक्ष्मी राव, श्रीमती रीना गजभिये,आनंदकुमार गजभिये,शंकरदयाल शर्मा, चित्ररेखा गजभिये, नितिन डोंगरे, विकास गजभिये, रामसहोदर चौधरी, कु. शेफाली गजभिये एवं दीपक बागची इन्होने रक्तदान किया  ।


रक्तदान शिविर का आयोजन  बुद्ध विहार समिति की तरफ से किया गया जिसमे प्रभाकर लोखंडे,अनुप सोनटक्के,आनंद गजभिये,राजेश गजभिये,नितिन डोंगरे,आनंद मेश्राम, महिला समिति की ओर से ललिता गजभिये,हिरा लोखंडे,कल्पना डोंगरे,रीना गजभिए, चित्ररेखा गजभिये एवं अन्य सभी महिलाओं का योगदान रहा ।

Post a Comment

0 Comments