रेत से भरे ट्रैक्टर को जैतपुर पुलिस ने किया जप्त, चालक पकड़ाया
शहडोल। जैतपुर पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त कर कार्यवाही की है। इस मामले में चालक पकड़ा गया है, जैतपुर थाना क्षेत्र के बोकरा मार कशेड़ नदी से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किया जा रहा था तभी पुलिस को मुखबिर की खबर लगी और पुलिस ने मौके पर जाकर रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जिले भर में खनिज के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। पुलिस के अनुसार बोकरा मार गांव के कशेड नदी से रेत का अवैध खनन कर परिवहन किए जाने की सुचना मुखबिर के द्वारा मिली थी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेत से भरे एक ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है। पुलिस देख चालक भागने लगा तभी पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया है।पकड़ा गया चालक ने अपना नाम रामदायल पाव बताया है। पुलिस ने उस पर खनिज अधिनियम एवं अन्य धाराओं के तहत कार्यवाही की है। थाना प्रभारी जिया उल हक ने बताया कि मामले पर जांच की जा रही है, चालक को आरोपी बनाया गया है वाहन मालिक भी इस पर आरोपी बनाया जाएगा कार्यवाही जारी है।
0 Comments